बंद करे

शौचालय का निर्माण कार्य हेतु निविदा

शौचालय का निर्माण कार्य हेतु निविदा
शीर्षक विवरण आरंभ तिथि अंतिम तिथि फ़ाइल
शौचालय का निर्माण कार्य हेतु निविदा

म0प्र0 के राज्यपाल की ओर से निम्नांकित कार्य हेतु ऑफ लाईन मोहर बंद प्रतिशत दर निविदायें फार्म ‘‘ए‘‘ पर लोकनिर्माण विभाग की केन्द्रीयकृत प्रणाली में समतुल्य/सक्षम श्रेणी में पंजीकृत ठेकेदारों से निम्न तालिका में अंकित सिविल निर्माण कार्य हेतु निम्न एस.ओ.आर. दर अनुसूची के आधार पर इस कार्यालय में दिनांक 08.10.2020 को अपरान्ह 05:30 बजे तक आमंत्रित की जाती है। निविदायें दिनांक 09.10.2020 को अपरान्ह 03:00 बजे खोली जावेगी। कोरे निविदा प्रपत्र निर्धारित निविदा प्रपत्र शुल्क कार्यालय कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, संभाग-अनूपपुर के लेखा शाखा में जमा कर दिनांक 05.10.2020 से 07.10.2020 तक कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते हैं एवं निविदा प्रपत्र पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट/स्वयं उपस्थित होकर दिनांक 08.10.2020 को अपरान्ह 05:30 बजे जमा किये जावेगें तथा निर्धारित समय के पश्चात प्राप्त निविदायें अमान्य होगी।

05/10/2020 08/10/2020 देखें (223 KB)