बंद करे

भर्ती

भर्ती
शीर्षक विवरण आरंभ तिथि अंतिम तिथि फ़ाइल
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अंतर्गत जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र अनूपपुर अंतर्गत रिक्त पदो की पूर्ति हेतु दावा आपत्ति का आमंत्रण।

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अंतर्गत जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र अनूपपुर के सफल संचालन हेतु पूर्व सत्र 2023-24 के कार्यालयीन विज्ञप्ति क्रमांक/दि.स./2023-24/538, अनूपपुर, दिनांक 31.08.2023 द्वारा संविदा आधार पर रिक्त पदों की पूर्ति हेतु जारी विज्ञप्ति जारी किया गया था जिसमें आवेदन पत्रों के स्क्रूटनी एवं सारणीकरण किया गया, जिसमें अटेंडर/प्यून/मैसेंजर एवं चैकीदार पद में कुछ अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम ग्रेड मे होने के कारण पात्र-अपात्र सूची जारी करने में कठिनाई हुई, जिसके संबंध में समिति की अनुषंसा उपरान्त संचालनालय से मार्गदर्षन आधार पर पात्र-अपात्र सूची तैयार कर ली गयी हैं।

 

उपरोक्त के अतिरिक्त शेष पदो हेतु समाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सषक्तिकरण विभाग अंतर्गत जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र अनूपपुर के सफल संचालन हेतु कार्यालयीन विज्ञाप्ति क्रमांक दि.स./2024-25/ 682, अनूपपुर दिनांक 19.09.2024 द्वारा संविदा आधार पर रिक्त पदों की पूर्ति हेतु जारी जारी विज्ञप्ति में अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों के स्क्रूटनी एवं सारणीकरण पष्चात् पदवार अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिषत (अंक पद्धति) के आधार पर समिति की अनुषंसा उपरांत मल्टीपर्पज रिहेब्लीटेषन बर्कर, ट्रांस डिसीप्लीनरी स्पेषल एडुकेटर ;डत्द्ध एवं वेकेष्नल काउंसलर कम कम्प्यूटर असिसटेंट पदों हेतु प्रारंभिक पात्र-अपात्र सूची जारी की जा रही है एवं पद क्लीनिकल मनोचिकित्सक/पुर्नवास मनोचिकित्सक एवं सीनियर प्रोर्थेटिस्ट/आर्थाटिस्ट में कोई भी अभ्यार्थी पात्र नहीं पाया गया हैं एवं पद हियरिंग असिस्टेंट जूनियर स्पीच थेरपस्टि (इयर मोल्ड टेक्नीशियन) एंव सीनियर स्पीच थेरपस्टि/आडियोलॉजिस्ट में कोई भी आवेदन प्राप्त नही हुए है।

 

उपरोक्तानुसार जारी पात्र-अपात्र की सूची में किसी भी अभ्यार्थी को आपत्ति होने पर दावा आपत्ति कार्यालयीन समय पर दिनांक 17/02/2025 से 28/02/2025 तक कार्यालय उपसंचालक, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सषक्तिकरण विभाग, जिला पंचायत कार्यालय अनूपपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं।

17/02/2025 28/02/2025 देखें (621 KB)
जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में रिक्त पदों के भर्ती के सम्बन्ध में|

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अंतर्गत दिव्यांग व्यक्तियों के समग्र एवं स्थाई पुनर्वास तथा सेवाओं को प्रदाय किये जाने के उ‌द्देश्य से जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र स्थापित कर संचालन किया जाना है। पुनर्वास केन्द्र के सफल संचालन हेतु संविदा आधार पर पात्र आवेदकों से विभिन्न पदों पर दिनांक 15/10/2024, सायं 05:30 बजे तक रजिस्टर्ड डाक स्पीड पोस्ट/स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय में आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं|

24/09/2024 15/10/2024 देखें (5 MB)
कोविड -19 के लिए मानव संसाधन की अस्थायी भर्ती

कोविड-19 के जिला अनूपपुर में स्नातकोत्तर चिकित्सा अधिकारी, आयुष चिकित्सा अधिकारी, दंत चिकित्सक, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन के रिक्त पदों पर अस्थाई भर्ती की जाना है।

उक्त पदों के आवेदन पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय अनूपपुर में दिनांक 5 मई 2021 को शाम 5:00 बजे तक जमा किये जा सकते हैं।

27/04/2021 05/05/2021 देखें (688 KB)
कोविड-19 की रोकथाम हेतु अस्थायी भर्ती

कोविड 19 महामारी की रोकथाम और बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग जिला अनूपपुर ( म.प्र.) के द्वारा आस्थायी अस्थायी आइसोलेशन वार्ड संचालन के लिये जिला स्तर पर तीन माह हेतु अस्थायी नियुक्ति किया जाना है।

20/05/2020 29/05/2020 देखें (504 KB) आवेदन प्रपत्र (291 KB)
स्‍थानीय निर्वाचन कार्यालय अनूपपुर (म.प्र.) – डाटा एन्‍ट्री ऑपरेटर (संविदा) की पदपूर्ति हेतु विज्ञप्ति
  1. डाटा एन्‍ट्री ऑपरेटर (संविदा) की नियुक्ति दिनांक 29.02.2020 तक के लिये की जायेगी। संविदा अवधि आवश्‍यकतानुसार बढाई जा सकेगी।
  2. आवेदक निर्धारित प्रारूप में आवेदन-पत्र अंतिम तारीख तक जिले के कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्‍थानीय निर्वाचन) के स्‍पीडपोस्‍ट अथवा व्‍यक्तिश: भेज सकते हैं। विस्‍तृत जानकारी और शर्तें तथा आवेदन पत्र का प्ररूप मध्‍यप्रदेश राज्‍य निर्वाचन आयोग की वेबसाईट www.mplocalelection.gov.in एवं जिले की वेबसाईट https://anuppur.nic.in डाऊनलोड किया जा सकता है।
  3. शैक्षणिक योग्‍यता, मूल निवास, आरक्षण और आयु की शर्तें पूरी करने वाले आवेदक का चयन CPCT परीक्षा में कम्‍प्‍यूटर प्रोफिशिएन्‍सी में प्राप्‍त अंकों के आधार पर मेरिट से किया जायेगा। CPCT परीक्षा में अंग्रेजी और हिन्‍दी टाईपिंग में क्‍वालिफाई करना आवश्‍यक है यद्यपि टाईपिंग का स्‍कोर मेरिट में नहीं जोडा जायेगा।
27/09/2019 16/10/2019 देखें (772 KB) आवेदन पत्र (194 KB)
स्थानीय निर्वाचन में अस्थायी तौर पर डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (संविदा) की नियुक्ति

स्थानीय निर्वाचन में अस्थायी तौर पर डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (संविदा) की नियुक्ति

23/01/2019 31/01/2019 देखें (264 KB)