बंद करे

श्री सर्वोदय दिगम्बर जैन मंदिर

दिशा
श्रेणी धार्मिक

श्री सर्वोदय दिगम्बर जैन मंदिर में प्रथम तीर्थंकर परम आराध्य 1008 भगवान श्री आदिनाथ की अद्भुत, मनोज्ञ, विशाल, विश्व में सर्वाधिक वजनी 24 टन अष्टधातु की प्रतिमा को 28 टन अष्टधातु के कमल पर विराजित (कुल वजन 52 टन) किया गया है| यह मंदिर राष्ट्र और विश्व में स्वर्ण मंडित है। प्रतिमा ज्ञानवारिधि आचार्य श्री 108 विद्यासागरजी महामुनिराज तथा ससंघ 44 निर्ग्रंथ शिष्य मुनिगणों के सानिध्य में गुरुवार 6 नवम्वर 2006 को शुभमुहूर्त में विराजित की गयी थी।

भव्य कलात्मक, अद्वितीय मंदिर का निर्माण गुड, चूना और राजस्थान के पाषाण का उपयोग कर किया जा रहा है | इस मन्दिर के निर्माण में लोहा, सीमेंट का उपयोग बिल्कुल भी नहीं किया जा रहा है।

फोटो गैलरी

  • सर्वोदय जैन मंदिर
  • सर्वोदय जैन मंदिर
  • सर्वोदय जैन मंदिर

कैसे पहुंचें:

हवाई मार्ग द्वारा

निकटतम हवाई अड्डा जबलपुर, मध्य प्रदेश (240 किमी) के शहर में डुम्ना जबलपुर (जबलपुर हवाईअड्डा) है, जिसमें दिल्ली और मुंबई के लिए दैनिक उड़ान सेवा है। कोई भी जबलपुर से अमरकंटक तक टैक्सी आसानी से प्राप्त कर सकता है

ट्रेन द्वारा

निकटतम रेलवे स्टेशन पेंड्रा रोड (छत्तीसगढ़) और अनुपपुर 43 किमी और 75 किमी दूर हैं। किसी को आसानी से पेंड्रा रोड (छत्तीसगढ़) और अनुपपुर से टैक्सी मिल सकती है।

सड़क के द्वारा

अमरकंटक बहुत सड़कों से जुड़ा हुआ है।